सिल्ली:- सिल्ली बुंडू मार्ग पर टुटकी पंचायत भवन के समीप शाम 8:30 बजे मोटर साइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत एवं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सिल्ली थाना क्षेत्र के बासुडीह गांव निवासी मोती राम महतो के पुत्र बैजनाथ महतो एवं उनके दो दोस्त ब्रजेश्वर महतो एवं रामापती महतो एक ही मोटरसाइकिल से रांची से बासुडीह जा रहे थे इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही ट्रेक्टर के चकमा से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर कर सड़क पर गिर गई। जिससे बैजनाथ महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं ब्रजेश्वर महतो एवं रमापति महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं सिल्ली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले कर थाना परिसर में रखा जिसे बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इधर घटना की सुचना पाकर पुर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू अस्पताल पहुंचे एवं घायलों का हाल चाल जाना तथा मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।