ख़बर को शेयर करें।

देवघर: बैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेले के दौरान वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन ने यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम जलार्पण को ध्यान में रखते हुए लिया है।

देवघर के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि ‘सावन के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में लाखों श्रद्धालु जलार्पण के लिए आते हैं। वीआईपी दर्शन की अनुमति से आम श्रद्धालुओं को असुविधा होती थी। इससे भीड़ प्रबंधन में भी कठिनाई आती थी। प्रशासन की प्राथमिकता आम श्रद्धालु हैं। उन्हें देवतुल्य मानते हुए यह फैसला लिया गया है। पुरोहित समाज ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे पूजा-पाठ और जलार्पण की प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित होगी। श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण माहौल में पूजा करने का अवसर मिलेगा।’