सिमडेगा: बांसजोर ओपी अंतर्गत, खम्हनटांड़ चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान राउरकेला से डाल्टनगंज की ओर जा रही ताज बस में सवार व्यक्ति मंजीत बैठा, पिता- स्व0 रटु बैठा सा0- गवरलेटवा, पो0- सतबहिनी, थाना- उटारी रोड, जिला- पलामू (झारखण्ड) के पास से लगभग 4.5 किलो गांजा बरामद किया गया।
इस संदर्भ में जलडेगा(बांसजोर ओ0पी0) थाना काण्ड सं0 66/24, दिनांक- 12.12.24, धारा- 20(बी)(पप)(बी)/22(बी) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत् काण्ड दर्ज कर दोनों प्राथमिकी अभियुक्त को विधिवत् गिरफ्तार कर गुरुवार (12.12.24) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।