ED Raid: धनबाद में कोयला चोरी और अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह फिर से बड़ी कार्रवाई शुरू की। टीम ने धनबाद और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक साथ दबिश देकर कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के ऑफिस और मालिक के घर पर छापा
सुबह-सुबह कड़ी सुरक्षा के साथ पहुंची ईडी की टीम ने सबसे पहले धनसार स्थित बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी डेको के कार्यालय पर दस्तक दी। इसके बाद कंपनी के संचालक मनोज अग्रवाल के आवास सहित, निदेशक ए.एन. झा के ट्रीनिटी गार्डन अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में भी तलाशी ली गई। अधिकारियों ने कमरों को बंद कर कई घंटों तक दस्तावेजों और डिजिटल डाटा की बारीकी से जांच की।
कोलकाता में गोदावरी कंपनी के निदेशक के घर छापा
इधर पश्चिम बंगाल में भी ईडी ने माइनिंग सेक्टर से जुड़ी गोदावरी कंपनी के निदेशक के घर और दफ्तर पर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार कार्रवाई का दायरा सिर्फ कोयला कारोबारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि कोयला परिवहन से जुड़े कारोबारियों पर भी ईडी की नज़र है।
अवैध खनन, तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के साक्ष्य मिले
प्रारंभिक जांच में ईडी को अवैध कोयला खनन, तस्करी और धन शोधन से संबंधित कई अहम वित्तीय दस्तावेज, डिजिटल डाटा, टैक्स और जीएसटी अनियमितताओं से जुड़े प्रमाण मिले हैं। टीम इन दस्तावेजों को खंगालकर कारोबारियों के पूरे नेटवर्क को समझने की कोशिश कर रही है।
इन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
डेको आउटसोर्सिंग के संचालक मनोज अग्रवाल, कंपनी निदेशक ए.एन. झा, कोयला कारोबारी इंद्रराज भदौरिया, सुधीर चौटाला और कोलकाता की गोदावरी कंपनी के निदेशक। इन सभी के घर, कार्यालय और कोयला व्यवसाय से जुड़े स्थानों पर तलाशी की जा रही है।
पिछली छापेमारी के मिले सबूत बने आधार
बता दें कि ईडी ने इससे पहले 21 नवंबर को धनबाद और पश्चिम बंगाल में करीब 40 लोकेशनों पर एक साथ छापेमारी की थी। उसी दौरान मिले दस्तावेजों और सुरागों के आधार पर आज की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
कार्रवाई से कोयला माफिया नेटवर्क में हड़कंप
ईडी की लगातार हो रही इस कार्रवाई से कोयला खनन और ट्रांसपोर्ट से जुड़े अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क से जुड़े और कौन-कौन लोग शामिल हैं और अवैध कमाई को किस तरह से सफेद किया जा रहा था।
कोयला चोरी मामले में ईडी का एक्शन, धनबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी














