रांची: जमीन घोटाले के बाद अब टेंडर कमीशन घोटाले में ईडी की लगातार कार्रवाई चल रही है। मामले में ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से मंगलवार को साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ पूरी नहीं होने की वजह से बुधवार को भी दफ्तर बुलाया गया है। जांच एजेंसी को मिले तथ्य और सबूत से आलमगीर की भूमिका पर शक है।
बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम के पीएस और नौकर के यहां मिले करोड़ों रुपए के बाद टेंडर कमीशन का मामला सामने आया है। इसी मामले में निजी सचिव और उनके नौकर से पूछताछ के बाद ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी कर पूछताछ के लिए आज ईडी कार्यालय बुलाया था।