ख़बर को शेयर करें।

रांची: प्रदेश में फिर से एक बार ईडी ने दबिश दी है। रांची बोकारो और पश्चिम बंगाल में गुरुवार की सुबह से एक साथ कई ठिकानों पर रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि यह छापामारी झारखंड के बोकारो में फॉरेस्ट लैंड घोटाले के मामले में हुई है। गुरुवार की सुबह से ही एक साथ ईडी ने तीन जगहों दबिश दी है।

यह कार्रवाई बोकारो में जंगल की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़े मामलों में की जा रही है।

ईडी की रांची टीम ने सबसे पहले कांके रोड स्थित श्रीराम गार्डन अपार्टमेंट में पहुंचकर एक फ्लैट की तलाशी ली। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी बिल्डर विवेक नरसरिया से जुड़ी संपत्तियों पर की जा रही है। इसी के साथ ईडी की अन्य टीमें बोकारो और पश्चिम बंगाल में भी एक साथ दबिश दे रही हैं।

बता दें कि ईडी इससे पहले 22 अप्रैल को भी बोकारो भूमि घोटाले में बड़ी कार्रवाई कर चुकी है, जब झारखंड और बिहार के 15 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। उस दौरान बोकारो में 74.38 एकड़ जमीन खरीदने वाली उमायुष मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े लोग जांच के घेरे में आए थे।

ईडी ने विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकी को ईसीआईआर (Enforcement Case Information Report) के रूप में दर्ज कर इस घोटाले की जांच शुरू की है। इसी सिलसिले में दो दिन पहले ईडी की टीम बोकारो में पहुंचकर मामले से जुड़े लोगों से उनके घरों में ही पूछताछ कर चुकी है।

सूत्रों का कहना है कि ईडी को कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसी का फोकस जंगल की जमीन के फर्जीवाड़े में शामिल रियल एस्टेट कंपनियों और बिचौलियों के नेटवर्क को बेनकाब करने पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *