ख़बर को शेयर करें।

भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग:- मिल्लत कॉलोनी निवासी कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के घर पर लगातार 12 घंटे से ईडी की रेड जारी थी। हजारीबाग में अबतक की पहली कार्रवाई ईडी (ED) के द्वारा किया गया है जिसमें गिरफ्तारी की गई है। बताते चलें की छः माह पूर्व भी ईडी (ED) के द्वारा इज़हार अंसारी के आवास पर रेड़ किया गया था और तब लगभग चार करोड़ रूपए मिलने की बात सामने आई थी। इज़हार अंसारी झारखंड के बड़े कोयला कारोबारी हैं तथा कहकशां कोल कंपनी के ऑनर हैं। अवैध कोयला खनन मामले में इज़हार अंसारी का नाम सुर्खियों में रहा है। इज़हार अंसारी की गिरफ्तारी से कोल व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है तथा जिले में ईडी (ED) की पहली गिरफ्तारी होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है।