सीएम हेमंत से ईडी की 20 जनवरी को पूछताछ, सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य, आदिवासी संगठनों की चेतावनी, एक्शन हुआ तो..!

ख़बर को शेयर करें।

रांची: कथित जमीन घोटाले में ईडी के कई समन के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कथित रूप से ईडी को 20 जनवरी को पूछताछ करने के लिए हरी झंडी दे दी है। इधर उनकी स्वीकृति मिलने के बाद केंद्रीय एजेंसी ED ने राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है। ईडी ने पुलिस मुख्यालय को लिखे पत्र में बताया है कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में पूछताछ करने के लिए ईडी के अधिकारी जाएंगे।पूछताछ के लिए आने-जाने के दौरान ईडी के अधिकारियों को सुरक्षा संबंधित कोई परेशानी न हो, किसी तरह की विधि-व्यवस्था बाधित न हो, इसे सुनिश्चित कराया जाय। इसी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ईडी ने मुख्य सचिव, डीजीपी और रांची एसएसपी को भी पत्र लिखा था।ईडी के पत्र मिलने के बाद रांची पुलिस के द्वारा सीएम हाउस, ईडी के रांची जोनल आफिस के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की खबर है।बताया जा रहा है कि ईडी के अफसर जो सीएम हाउस में पूछताछ के लिए जाएंगे, उनके लिए भी ईडी कार्यालय से सीएम हाउस तक विशेष तौर पर स्कॉट की व्यवस्था की गई है।

पुलिस मुख्यालय ने रांची को छावनी में तब्दील कर दिया है। खासकर ईडी ऑफिस से लेकर खासकर सीएम हाउस तक चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होने की खबर है।

एक ओर खबर यह है कि ईडी का पत्र मिलने के बाद मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते इस मुद्दे को लेकर राज्य के अधिकारियों के साथ बैठकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर खबर यह भी है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के पूछताछ के विरोध में कई आदिवासी संगठन आक्रोश में हैं। 19 जनवरी को ही राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन किया।एक दिन पहले, कई संगठनों ने संघीय एजेंसी के खिलाफ शुक्रवार को राजभवन पर विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी थी। साथ ही उन्होंने धमकी दी है कि यदि ईडी सीएम के खिलाफ कोई एक्शन लेती है तो होगा विद्रोह।

विभिन्न आदिवासी संगठन आज राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। परंपरागत हथियारों के साथ प्रदर्शन करने पर प्रशासन की रोक के बावजूद विभिन्न आदिवासी संगठन के लोग राजभवन के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे हुए हैं।वे तीर-धनुष, कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों के साथ राजभवन पहुंचे हैं। नाराज लोगों का कहना है कि जिस तरह से ईडी एक आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान कर रही है, उसके खिलाफ चेतावनी देने के लिए वे राजभवन आये हैं।

खबर है कि 20 जनवरी को ईडी सीएम आवास में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी।इसे देखते हुए ईडी कार्यालय से लेकर सीएम आवास तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं

बता दें कि 20 जनवरी को कानून-व्यवस्था को लेकर चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को रांची में एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, “कानून-व्यवस्था क्यों प्रभावित होगी? ईडी बस अपना कर्तव्य निभा रही है।’ एजेंसी को उचित जवाब देना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है।

ईडी द्वारा सोरेन को तलब किए जाने के विरोध में झामुमो समर्थकों ने बुधवार को साहिबगंज जिले में बंद का आयोजन किया था, झामुमो नेताओं ने पहले ही संकेत दिया है कि मुख्यमंत्री को ईडी के समन के खिलाफ आदिवासियों में भारी नाराजगी है।

बता दें कि तीन जनवरी को ईडी ने अवैध खनन प्रकरण में 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इनमें रामनिवास यादव के साहिबगंज स्थित कैंप कार्यालय से 21 कारतूस, पांच खोखे व 7.25 लाख रुपये नकदी की बरामदगी हुई थी।

वहीं दूसरी ओर शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ को लेकर ईडी ने तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ होनी है। रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त मामले का खुलासा करने के क्रम में ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था।

भानु प्रताप प्रसाद के आवास से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे। साथ ही उसके मोबाइल से भी कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे। दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने मुख्यमंत्री को सात बार समन किया था। ईडी के आठवें समन पर मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 20 जनवरी का समय दिया है।

Video thumbnail
कार से 33 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार
02:25
Video thumbnail
रक्षाएसपी ने रक्षा मंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों का किया निरीक्षण
04:03
Video thumbnail
छात्रा को भेजा 'I Love You' का मैसेज, स्कूल पहुंचकर रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर बना डाला भरता
01:43
Video thumbnail
BMS का कर्मचारी पेंशन स्कीम ईपीएस 95 के अधीन कर्मियों के न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग,आंदोलन
02:30
Video thumbnail
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन पर राज्यपाल-सीएम ने किया स्वागत
01:14
Video thumbnail
झारखंड में बीजेपी की सरकार आने से कोई नहीं रोक सकता : चंपई सोरेन
01:10
Video thumbnail
सीएम हेमन्त सोरेन ने गढ़वा और लातेहार को दी 1197 करोड़ की सौगात
05:34
Video thumbnail
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे गढ़वा, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे,सुनिए क्या कहा!
04:12
Video thumbnail
मॉर्निंग वॉक पर निकले सलमान के पिता सलीम को बुर्के वाली धमकी लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?
01:02
Video thumbnail
हजारीबाग के बहुतचर्चित हत्याकांड का खुलासा
02:05
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles