झारखंड वार्ता न्यूज
राँची/डेस्क :– राजधानी रांची में जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी की टीम ने मंगलवार को बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल में छापेमारी की है। इस दौरान ईडी के अधिकारी बर्लिन अस्पताल की जमीन से संबंधित दस्तावेज खंगाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि जमीन घोटाले की जांच के क्रम में ही ईडी केा इस अस्पताल की जमीन की खरीद-बिक्री में भी जलसाजी की जानकारी मिली थी। जिसकी छानबीन चल रही है। जमीन घोटाले की जांच के क्रम में ही ईडी केा इस अस्पताल की जमीन की खरीद-बिक्री में भी जलसाजी की जानकारी मिली थी, जिसकी छानबीन चल रही है।
ईडी को अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल की जमीन प्रीति कुमार के नाम पर है। प्रीति कुमार राज्य के एक बड़े आइएएस अधिकारी की पत्नी हैं। ईडी ने अस्पताल की जमीन के कागजात और नक्शे की भी जांच की। इसके अलावा जांच एजेंसियों ने अस्पताल की जमीन अमीन से मापी भी करवा रही है।
