---Advertisement---

लालू यादव के करीबी सुभाष यादव के 6 ठिकानों पर ED के छापे, 2 करोड़ कैश बरामद, गिरफ्तार

On: March 10, 2024 2:14 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

पटना : आरजेडी नेता सुभाष यादव गिरफ्तार हो गए हैं. देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनको अरेस्ट कर लिया है. शनिवार को दिनभर चली छापेमारी के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. स्थानीय अदालत में पेशी के बाद उनको न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया है.

छापेमारी के दौरान 2 करोड़ कैश जब्त

शनिवार को ईडी ने सुभाष यादव के 6 ठिकानों पर छापे मारे थे. जिसमें उनके करीबी सहयोगियों के परिसर भी शामिल हैं. तलाशी के दौरान 2.30 करोड़ से ज्यादा की नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं. जिसके बाद देर रात सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही अकूत संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

क्यों हुई सुभाष पर कार्रवाई?

सुभाष यादव के बारे में बताया जाता है कि वह ब्रॉडसॉन्स लिमिटेड कंपनी में डायरेक्टर हैं. इस कंपनी पर 250 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है. इसी को लेकर दानापुर के नारियल घाट स्थित उनके आवास के अलावे नासरीगंज, शाहपुर, यदुवंशी नगर, मनेर में हल्दी छपरा और पटना के गोला रोड और बोरिंग कैनाल रोड स्थित उनके दफ्तर में सुबह से लेकर शाम तक छापेमारी चली. पहले भी उनके खिलाफ जांच एजेंसी ने छापे मारे थे.

ED ने FIR में क्या बताया?

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 9/3/24 को ईडी ने अवैध रेत खनन मामलों के संबंध में सुभाष यादव और उनके करीबी सहयोगियों के 6 परिसरों पर तलाशी ली है. ईडी ने मेसर्स ब्रॉडसंस कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड (बीसीपीएल) और उसके निदेशक के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गई है. 20 एफआईआर के आधार पर पीएमएलए जांच शुरू की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वे ई-चालान का उपयोग किए बिना रेत के अवैध खनन और बिक्री में लगे हुए हैं.

बड़ी गड़बड़ी का खुलासा

पीएमएलए के तहत जांच से पता चला है कि रेत की अवैध बिक्री से 161 करोड़ रुपये का पीओसी उत्पन्न हुआ है. रेत की अवैध बिक्री को एक सिंडिकेट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जो कंपनी में धन निवेश करता है और रेत की अवैध बिक्री के माध्यम से लाभ कमाता है, जो पीओसी के अलावा और कुछ नहीं है. बता दें कि इससे पहले इस मामले में सिंडिकेट सदस्य राधा चरण साह, उनके बेटे और बीएसपीएल के निदेशकों को ईडी पीएमएलए के तहत गिरफ्तार कर चुकी है.

लालू यादव के करीबी हैं सुभाष

बालू कारोबारी सुभाष यादव को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का बेहद करीबी माना जाता है. वह 2019 में झारखंड के चतरा से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि उनको बीजेपी कैंडिडेट से हार का सामना करना पड़ा.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बिहार मतगणना का परिणाम आया और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, गांव में शोक

बिहार विधानसभा चुनाव : 28 मंत्रियों और 14 पूर्व सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर, आज खुलेगा किस्मत का पिटारा

बिहार पॉलिटिक्स:वोटिंग खत्म होते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० शकील अहमद का कांग्रेस से इस्तीफा,बोले!

बिहार:मतदान पूर्व,पुलिस की गाड़ी से एक्सीडेंट से तीन मौत की अफवाह,लोगों ने पुलिस इंस्पेक्टर का वाहन फूंका

बिहार:नवादा अंतिम चरण के मतदान के पहले राजद नेता के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग

बिहार चुनाव 2025: मोहनिया से महागठबंधन को बड़ा झटका, आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द — रोते हुए बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप