रांची: कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क पर गुरुवार और शुक्रवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने देशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में रांची में भी एडवांस इनपुट के आधार पर शुक्रवार सुबह बड़ी छापेमारी की गई।
जानकारी के अनुसार, ईडी ने लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची सहित कई शहरों में एक साथ सर्च ऑपरेशन छेड़ा है। एजेंसी का मानना है कि यह नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है और कोडीन सिरप तस्करी का यह गिरोह लगातार बढ़ रहा था।
रांची के तुपुदाना में फैक्ट्री पर छापेमारी
रांची में ईडी की टीम शुक्रवार सुबह तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित शैली ट्रेडर्स पहुंची। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीम ने फैक्ट्री के अंदर प्रवेश से पहले कई मिनट तक इंतजार किया। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में ईडी अधिकारी परिसर में दाखिल हुए और दस्तावेजों व इलेक्ट्रॉनिक डेटा को खंगालना शुरू किया। फैक्ट्री को चारों ओर से सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है ताकि जांच प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
तस्करी का मुख्य केंद्र बताया जा रहा है ‘शैली ट्रेडर्स’
शैली ट्रेडर्स, जो शुभम जायसवाल के नाम से रजिस्टर्ड है, को कफ सिरप तस्करी के इस अवैध कारोबार का अहम ठिकाना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शुभम जायसवाल और उसका सहयोगी अमित सिंह टाटा का नेटवर्क झारखंड से बिहार, पश्चिम बंगाल और यहां से होते हुए बांग्लादेश तक फैला हुआ था।
इन राज्यों के बॉर्डर क्षेत्रों में इस कफ सिरप की बड़ी खपत और अवैध बिक्री के चलते गिरोह तेजी से सक्रिय था।
वाराणसी में दर्ज है बड़ी एफआईआर
इस पूरे मामले में वाराणसी कोतवाली में पहले ही एक बड़ी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इस एफआईआर में शुभम जायसवाल, उसके पिता भोला प्रसाद और अन्य कुल 28 आरोपी शामिल हैं।
एजेंसी ने इस एफआईआर और उससे जुड़े वित्तीय लेन-देन की जांच के आधार पर यह व्यापक छापेमारी अभियान शुरू किया है।
मध्यप्रदेश के गुना और विदिशा में संदिग्ध तौर पर कोडीन और कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के बाद कई बच्चों की मौत और गंभीर बीमारियां सामने आईं थी जिसके बाद पूरे नेटवर्क की जांच शुरू हुई।














