नई दिल्ली:- कथित मनी लाॅन्ड्रिंग केस में बीजद विधायक और ओड़िशा के पूर्व मंत्री प्रफुल्ल सामल और उनके बेटे प्रयासकांति को ईडी (ED) ने तलब किया है। एक इंजीनियरिंग कॉलेज की भूमि से जुड़ी अनियमितता के मामले में सामल और उनके बेटे को ईडी (ED) ने समन भेजा है। दो दिन पहले ही ईडी (ED) ने प्रफुल्ल सामल के घर समेत 10 जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में 10 लाख रुपए नकद समेत विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे।