अवैध माइनिंग मामले में ईडी ने 30 लोगों को समन भेजा,मचा हड़कंप
रांची: प्रदेश में अवैध खनन मामले में ईडी फुल एक्शन मोड में आ गई है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि एक ओर तो झारखंड के मुख्यमंत्री को आठवां और काफ़ी तल्ख चेतावनी भरा समन भेजा है। वहीं दूसरी और खबर अब यह आ रही है कि जांच के दौरान ईडी ने अब तकरीबन एक साथ 30 लोगों को इस मामले में समन भेज हड़कंप मचा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति के बाद 17 जनवरी से इन लोगों से पूछताछ शुरू हो जाएगी।
बता दे की इसके पूर्व ईडी साहिबगंज रांची समेत प्रदेश के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड की थी इस दौरान साहिबगंज में कन्हैया खोदानीया नाम के शख्स के ठिकानों से कई दस्तावेज ईडी के हत्थे चढ़ गए। इसके अलावा त 30 बैंक खाता भी मिले थे। ईडी को आशंका है कि अवैध खनन के पैसे को विभिन्न खातों में ट्रांसफर किया जाता था।ईडी अब इन खाताधारियों से पूछताछ की तैयारी में जुट गई है।
- Advertisement -