---Advertisement---

पत्रकार को धमकी देने के मामले में जेलर को ईडी का समन, 2 जनवरी को बुलाया गया

On: December 31, 2023 4:07 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रांची:- होटवार जेल से धमकी देने और षड्यंत्र रचने का सिलसिला जारी है। अब जेल से शराब कारोबारी के नाम पर पत्रकार को धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में ईडी ने जेलर प्रमोद कुमार को समन जारी कर 2 जनवरी को ईडी ऑफिस में बुलाया है।

पत्रकार को धमकी देने के मामले में ईडी ने होटवार जेल प्रशासन से योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है। ताकि बेसिक फोन से किसने पत्रकार को फोन किया था यह पता चल सके। इससे संबंधित सवाल भी जेलर से पूछे जा सकते हैं।

जेलर प्रमोद कुमार को 23 नवंबर को गिरिडीह सेंट्रल जेल से होटवार जेल भेजा गया था, क्योंकि उस समय जेल में बंदियों को सुविधा उपलब्ध कराने और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ षड्यंत्र रचने की बात सामने आई थी। तब ईडी ने होटवार जेल में छापेमारी की थी और वहां के क्लर्क का मोबाइल और सीसीटीवी जब्त किया था।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now