विधायक अंबा प्रसाद के विरुद्ध ईडी की कार्रवाई राजनीतिक षड्यंत्र है – राजेश गुप्ता
रांची:- ‘विधायक अंबा प्रसाद ओबीसी के हक और अधिकार की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक बुलंद करती रही है। इसी आवाज को दबाने के लिए उनके विरुद्ध ईडी की यह कार्रवाई एक राजनीतिक षड्यंत्र है। यह मुखर आवाज कहीं लोकसभा में जाकर ओबीसी की आवाज को बुलंद ना करें इसलिए उन्हें घेरने का काम किया जा रहा है। ईडी आज सिर्फ राजनीतिक हथकंडा बनकर के रह गई है।’
पूर्व में भी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विरुद्ध छापे पर भी राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने प्रमुखता से कहा था कि यह कार्रवाई सांसद धीरज साहू के सामाजिक,राजनीतिक जीवन को दागदार और बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। और आज यही बात साबित भी हो गया।
- Advertisement -