---Advertisement---

ईडी की कथित 750 करोड़ के जीएसटी घोटाले में एक दर्जन ठिकानों पर फिर दबिश

On: August 7, 2025 11:20 AM
---Advertisement---

रांची: प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर झारखंड में कथित 750 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले में रांची कोलकाता और मुंबई के विभिन्न तकरीबन एक दर्जन ठिकानों पर दबिश दी है।

सूत्रों का कहना है कि गुरुवार की सुबह यह रेड शुरू हुई है जिसमें शिव कुमार देवड़ा के गिरोह से जुड़े लोगों के ठिकाने निशाने पर हैं। राजधानी रांची में ED की टीमें एक साथ छह अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं। इनमें पीपी कंपाउंड के कृष्णा अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट भी शामिल है।

बता दें कि जीएसटी घोटाले के पहले दौर की छापेमारी में ED ने कोलकाता से शिव कुमार देवड़ा और जमशेदपुर से अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि फर्जी बिल बनाकर बिना सामान खरीद-बिक्री के कागजी व्यापार दिखाया गया और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का गलत फायदा उठाया गया। इस घोटाले में और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद ED ने दूसरी कार्रवाई शुरू की।

25 जून 2024 को जीएसटी घोटाले के आरोप में जमशेदपुर के स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल उर्फ ज्ञानचंद जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया था। जीएसटी विभाग ने 24 जून की शाम बबलू को साकची स्थित इंटेलिजेंस कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की और फिर उसे जेल भेज दिया। ED की इस कार्रवाई से जीएसटी घोटाले में शामिल अन्य लोगों पर शिकंजा कसने की उम्मीद है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now