नई दिल्ली: शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के दिल्ली आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड पड़ी है। बताया जा रहा है कि इडी की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि संजय सिंह के एक करीबी के यहां भी छापामारी जारी है।
इधर भारतीय जनता पार्टी ने फिर से एक बार आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का चेहरा बेनकाब हो गया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को लूटा है। दोषी जल्द सही जगह पर होंगे। कट्टर ईमानदार नेताओं के चेहरे पर बेनकाब होंगे।