---Advertisement---

ईडी का बड़ा एक्शन: बालू घोटाले में कांग्रेस पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई की करोड़ों की संपत्ति की अटैच

On: September 25, 2025 1:11 PM
---Advertisement---

रांची:बालू के अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय में बड़ा एक्शन लेते हुए मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत बड़कागांव की कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की 3.02 करोड़ रुपये की 30 चल-अचल संपत्तियां जब्त कर ली।जिसमें एक करोड़ रुपये का मकान और 13.24 एकड़ जमीन भी शामिल है।
बता दें कि ईडी ने बड़कागांव की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खिलाफ अगस्त में दाखिल चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। चार्जशीट में बताया गया है कि ईडी ने अंकित राज की 13.24 एकड़ जमीन और एक करोड़ रुपये मूल्य के मकान को जब्त किया है।
यह संपत्तियां कथित रूप से अवैध बालू खनन से अर्जित काली कमाई से खरीदी गई थीं। जब्त की गई संपत्तियां हजारीबाग जिले में स्थित हैं। इनमें 2021 में 75 लाख रुपये में खरीदी गई आठ डिसमिल जमीन शामिल है, जिस पर अंकित राज ने 26 लाख रुपये की लागत से पक्का मकान बनवाया था।

ईडी ने चार्जशीट में यह भी बताया कि अंकित राज से जुड़ी कुल 30 चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया गया है, जिनकी कुल कीमत 3.02 करोड़ रुपये है। इन संपत्तियों में हजारीबाग के कई मौजों — जोरदाग, सदमपुर, बहोरनपुर, भादीखाप, सिरकी, नया खाप, केरेडारी और हुपाड़ में फैली भूमि शामिल है।

जांच एजेंसी का आरोप है कि अंकित राज ने 2019 में सोनपुरा घाट का खनन लाइसेंस समाप्त होने के बाद भी हाहारो, प्लांडू और दामोदर नदियों से अवैध रूप से बालू निकालना जारी रखा। इसके जरिए उसने करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की और उससे विभिन्न जमीनें व मकान खरीदे।

ईडी ने अब तक इस मामले में 3.40 करोड़ रुपये की कुर्की और जब्ती की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई झारखंड पुलिस में दर्ज 16 प्राथमिकियों के आधार पर की जा रही है। इन एफआईआर में जबरन वसूली, अवैध बालू खनन, सरकारी कार्य में बाधा डालने और “झारखंड टाइगर ग्रुप” नामक संगठन चलाने के आरोप शामिल हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

झारखंड: चर्चित शराब घोटाले में नया ट्विस्ट,प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल ने ACB की भूमिका पर उठाए सवाल, सीएम हेमंत को पत्र लिखा बोले

पलामू: डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न, बैंक कर्मियों को दिए कई निर्देश

सीएम हेमंत सोरेन ने 160 चिकित्सकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कोविड काल का जिक्र कर बोले– संकट में भी झारखंड ने किया बेहतर प्रबंधन

गिरिडीह में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, हथियार और विस्फोटक बरामद

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस तारीख तक खातों में पहुंचने लगेगी राशि

रांची में दुर्गा पंडाल की थीम पर विवाद, विहिप ने बताया आस्था से खिलवाड़