---Advertisement---

आयुष्मान घोटाले में झारखंड के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओमप्रकाश के ठिकानों पर भी ईडी की रेड

On: April 4, 2025 7:32 AM
---Advertisement---

रांची: आयुष्मान भारत योजना घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल समेत झारखंड के तकरीबन 21 ठिकानों पर रेड डाली है। जिसमें खास करके झारखंड में 17 ठिकानों पर रेड चलने से इस कथित घोटाला में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है। यह छापामारी आयुष्मान घोटाला में फर्जीवाड़ा और मनी लांड्रिंग के तहत की जा रही है। इसी कड़ी में झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओम प्रकाश (थर्ड पार्टी असेसमेंट) सहित अन्य लोगों के यहां ईडी ने दबिश दी है।

सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम शुक्रवार की सुबह से राजधानी रांची के अशोक नगर, पीपी कंपाउंड, एदलहातू, बरियातू, लालपुर और चिरौंदी में छापेमारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि आयुष्मान भारत योजना में हुई गड़बड़ी के मामले में भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट (सीएजी) संसद में पेश की गयी थी।इसके बाद ईडी ने इसीआईआर दर्ज की थी।

सीएजी की रिपोर्ट में झारखंड में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने का उल्लेख किया गया था।इसमें मुर्दों का इलाज करने, बिना इलाज किये क्लेम का पैसा लेने सहित अन्य प्रकार की गड़बड़ी का भी उल्लेख था।

सीएजी की रिपोर्ट संसद में पेश होने और उसमें वर्णित तथ्यों के मद्देनजर ईडी ने स्वास्थ्य विभाग और झारखंड स्टेट हेल्थ सोसायटी से आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी थी।

जवाब में स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान योजना में हुई गड़बड़ी के मामले में कुछ अस्पतालों के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की सूचना ईडी को भेजी थी।

ईडी ने इसी प्राथमिकी को इसीआईआर के रूप में दर्ज कर झारखंड में आयुष्मान घोटाले की जांच शुरू की थी. जांच में मिली गड़बड़ी के आलोक में ईडी ने आज शुक्रवार को संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है.

उल्लेखनीय है कि साल 2025 में ईडी की यह पहली छापेमारी है।

खबरों के मुताबिक ईडी की यह दबिश मोराबादी, बरियातू, पीपी कंपाउंड, चिरौंदी और लालपुर समेत रांची के कई प्रमुख इलाकों में एक साथ की गई।

जिससे सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम अहले सुबह ही इन लोकेशनों पर पहुंच गई और पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया। टीम ने छापेमारी के दौरान किसी को भी अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी।कई ठिकानों पर भारी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती भी देखी गई. बता दें, ईडी की यह कार्रवाई झारखंड समेत 4 राज्यों में हुई.दरअसल केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Enforcement Directorate/ED) ने 4 अप्रैल को झारखंड के 21 लोकेशन पर बड़ी करते हुए रेड शुरू की. दरअसल ये मामला “आयुष्मान योजना” में फर्जीवाड़ा और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ था. इस मामले जांच एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि — केंद्र सरकार की बेहद चर्चित आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों को मिलने वाले फंड का दुरुप्रयोग करके कई अस्पतालों और उसके प्रबंधकों के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी.उसके बाद ही ये कार्रवाई को विस्तार से तफ्तीश करने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत आगे बढ़ाया गया.

इस मामले ये जानकारी मिली कि कई अस्पतालों में मरीजों को भर्ती भी नहीं करवाया गया था और उसके इलाज का पैसा केंद्र सरकार की योजना से लिया जा रहा था. झारखंड में आयुष्मान योजना के तहत करीब 750 से अधिक अस्पताल दर्ज हैं, उसमें से कई अस्पतालों द्वारा इस तरह से करोड़ो रुपए का फर्जीवाड़ा करने की जानकारी सामने आई थी. ईडी की जांच का दायरा न सिर्फ रांची बल्कि दिल्ली, यूपी और बंगाल तक फैला हुआ है. आयुष्मान योजना में हुए फर्जीवाड़े को लेकर ईडी के अधिकारियों के अधिकारियों के द्वार आज एक बड़ी रेड कंडक्ट की गई है. रांची के 5 लोकेशन के साथ पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी ये रेड कंडक्ट की जा रही है.

बता दें कि आयुष्मान योजना में हुई गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद इसे लेकर ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जिसके बाद अब इस मामले में जांच की जा रही है. इस पूरे मामले में रांची के पीपी कंपाउंड स्थित MD INDIA HEALTH INSURENCE के ब्रांच ऑफिस में भी ईडी की टीम पहुंची है जो फिलहाल जांच कर रही है. रांची के पीपी कंपाउंड स्थित तौरूश टावर में स्थित MD INDIA HEALTH INSURENCE के ऑफिस में ईडी के अधिकारी तमाम कागजातों को खंगाल रहे हैं.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर: 10 लाख की कीमत के समुद्री कोरल जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार; वन विभाग ने की कार्रवाई

‘अमेरिका में ममदानी मेयर बन सकता है, लेकिन भारत में मुस्लिम VC नहीं बन सकता’, अल फलाह यूनिवर्सिटी के समर्थन में उतरे मौलाना अरशद मदनी

जमशेदपुर प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई अनियमितताओं का आरोप,बहिष्कार का निर्णय

देवघर: जैप-5 कैंप में दर्दनाक हादसा,  AK-47 के ब्रस्ट फायर से हवलदार की मौत

तेलंगाना में हिड़मा के करीबी मुचाकी सोमादा समेत 37 माओवादियों ने किया सरेंडर, 1.40 करोड़ के थे इनामी

धनबाद के विधायक राज सिन्हा को मिला उत्कृष्ट विधायक का सम्मान, राज्यपाल ने किया सम्मानित