---Advertisement---

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर

On: August 8, 2025 12:33 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन (62) की हालत नाजुक है और वे दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। पिछले सप्ताह जमशेदपुर स्थित आवास के शौचालय में गिरने से उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट लगी थी। शनिवार को उन्हें विमान से दिल्ली लाया गया और वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

अस्पताल ने बताया कि रामदास सोरेन को सिर में गंभीर चोट के कारण लगातार निगरानी में और जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। 3 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और 2 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अस्पताल जाकर हालचाल लिया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश में उनके संघर्षशील जीवन का उल्लेख करते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। रामदास सोरेन की गिरती सेहत की खबर से पूरे झारखंड में चिंता का माहौल है। जमीनी नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ चेहरा होने के कारण वे आदिवासी समाज और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं की जा रही हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now