---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में भारत बंद का दिखा असर, 6 घंटा ठप रहा परिचालन, सड़कों पर उतरे बंद समर्थक, पूर्व विधायक अनंत,ताहिर समेत 211 गिरफ्तार

On: August 21, 2024 1:51 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– एससी-एसटी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आहूत भारत बंद को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतरे.अनुमंडल मुख्यालय में बंद का आंशिक असर देखा गया.इक्का दुक्का दुकानों को छोड़ कर सभी दुकाने पूर्व की तरह खुली रही.वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा जिसके कारण आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा.बन्द के समर्थन में एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा,झारखण्ड मुक्ति मोर्चा,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा माले,बहुजन समाज पार्टी,कांग्रेस सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतर कर बन्द का समर्थन किया.

बन्द समर्थक सुबह 6 बजे से ही सड़क पर उतर कर दुकानदारों,वाहन चालकों से बंद को समर्थन देते हुये दुकानों को बंद रखने की अपील कर रहे थे.बन्द समर्थकों द्वारा सड़क जाम किये जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.

केंद्र सरकार के विरोध में जमकर लगाए नारे

पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनन्त प्रताप देव,झामुमो युवा नेता ताहिर अंसारी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता व विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने गोसाईबाग  स्थित आश्रम के निकट एन एच 75 पर बैठकर सड़क जाम कर दिया वहीं थाना गेट के बाहर,भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के निकट बड़ी संख्या में युवाओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया.बन्द समर्थक आरक्षण में छेड़छाड़ करना बंद करो,जो एससी एसटी की बात करेगा-वो भारत पर राज करेगा,झाड़ू नही उठाना है-हमे संसद में जाना है,एससी एसटी संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद,झामुमो जिन्दावाद सहित अपनी मांगों के समर्थन तथा केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे.

केंद्र सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है

नेताओ ने कहा कि निजी क्षेत्र में न नौकरी है और न आरक्षण है.एक साजिश के तहत आरक्षण को खत्म किया जा रहा है.केंद्र सरकार देश के लोगो को बांटने का काम कर रही है.नेताओ ने कहा कि इस साजिश को सफल नही होने देंगे.उन्होंने कहा कि देश की जनता ने आज भारत बंद का समर्थन किया है.केंद्र सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है। देश में कॉलेजियम सिस्टम को भी खत्म करना चाहिए। आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रहेगा। इधर बन्द को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस थी.बन्द समर्थक जैसे ही थाना के निकट पहुंचे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया तथा बाद में रिहा कर दिया गया.बन्द समर्थकों के गिरफ्तारी के बाद जाम हटा और स्थिति सामान्य हुई.

पूर्व विधायक अनंत,ताहिर समेत 211 लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार हुये प्रमुख लोगो मे पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव, झामुमो युवा नेता ताहिर अंसारी, मुक्तेश्वर पांडेय, सुदेश्वर राम, अमर राम, अजय राम, अमरनाथ पांडेय, अनूज श्रीवास्तव, भाकपा के देवी दयाल मेहता, राजकुमार राम, भाकपा माले के कामेश्वर विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह, जितेंद्र तुरिया, मुनेश्वर परहीया, कांग्रेस के मानिक राम, ओमप्रकाश चौबे, सुरेंद्र उरांव, गणेश राम, किशन राम, श्रवण राम, सूर्य देव मेहता, सीताराम पासवान, उदय राम, निर्मल पासवान, बसंत राम, मनदीप कुमार रवि, जवाहर प्रसाद, नंदकिशोर पासवान, मानिक राम, मुन्ना खान, किरण देवी, लखवा देवी, मनोज पासवान, रुति देवी, अनीता देवी, ललित देवी, रंजन विश्वकर्मा, चंद्रदेव यादव, गुलाब पासवान, महेंद्र राम, सुभाष कुमार, सुदर्शन कुमार अवधेश कुमार, राजेंद्र राम, राजेश राम सहित अन्य के नाम शामिल है.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश