श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– न्याय की अन्याय पर, सदाचार की दुराचार पर धर्म के आधार मतलब गर्व की अहंकार पर,बुराई पर अच्छाई की, सत्य असत्य पर और अहंकार पर उजाले के विजय का प्रतीक विजयादशमी दशहरा पर्व शनिवार को उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। विजयादशमी के अवसर पर शहर के चचेरिया स्थित नवयुवक क्लब की ओर से गोसाईबाग स्थित मैदान में रावण उसके पुत्र मेघनाथ व भाई कुंभकर्ण का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, युवा नेता दीपक प्रताप देव, युवा नेता मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मनु बाबा,नपं उपाध्यक्ष लता देवी सहित शहर के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने अहंकारी रावण के पुतले पर धनुष से अग्निबाण चला कर किया। वैसे ही रावण कुंभकरण व मेघनाद के पुतले से आतिशबाजी के धूम-धड़ाके के साथ धू-धू कर के जल उठे।
इस दौरान पूरा मैदान जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष से गूंज उठा। आतिशबाजी और पटाखों की तेज आवाज के साथ रावण के पुतलों का दहन किया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की भी मुस्तैदी की गई थी। इसके पूर्व नव युवक क्लब के सदस्यों द्वारा सभी उपस्थित मुख्य अतिथियों को माला पहनाकर व भगवा गमछा देकर उनका सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने असत्य पर सत्य की और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयादशमी पर्व पूरे नगर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पवित्रता की पहचान संकल्प से होती है,हम सभी को संकल्प ले की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम बुराई से लड़ेंगे और हमेशा अपने अंदर के राम को जीवित रखेंगे ताकि रावणवृत्ति का नाश हो। उन्होंने कहा कि रावण व्यक्ति नहीं बल्कि वृत्ति का नाम है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग हर पर्व त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर पर्व मनाते हैं, इसी तरह से इस बार भी मनाने की जरूरत है।
झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने कहा की अधर्मी रावण का दहन कर भगवान राम ने अच्छाई सत्य धर्म का साथ किया था। उन्होने कहा की नवयुवक क्लब के द्वारा रावण दहन कार्यक्रम को पुरी सफलता के साथ संपन्न किया गया है, उन्होने कहा की इसी तरह अगले वर्ष भी भव्य तरिके से रावण दहन किया जाएगा। इसके बाद दीपक प्रताप देव ने नगर उटारी सहित पुरे भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगो विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी ने कहा कि इस दिन मॉ दुर्गा ने महिषासुर नाम के असुर का वध कर देवताओं को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी। इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर माता सीता को उसकी कैद से मुक्त कराया था।
मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडे, अमरनाथ पांडे, प्रतिष्ठित व्यवसाई रामप्रसाद कमलापुरी, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मनदीप प्रसाद, उदय जायसवाल, संजीत कुमार छोटू, वीरेंद्र प्रसाद अग्रहरी, गोपाल जयसवाल, राकेश विश्वकर्मा, मिक्की जायसवाल, रवि प्रकाश, नवयुवक क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार भाई जी, अजय प्रसाद मुखिया जी,उमाशंकर प्रसाद,रणधीर कुमार,अरुण कुमार,विनय कुमार, कमलेश मेहता, अनूप विश्वकर्मा, लाला पासवान, शुभम कुमार, गोलू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।