शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– न्याय की अन्याय पर, सदाचार की दुराचार पर धर्म के आधार मतलब गर्व की अहंकार पर,बुराई पर अच्छाई की, सत्य असत्य पर और अहंकार पर उजाले के विजय का प्रतीक विजयादशमी दशहरा पर्व शनिवार को उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। विजयादशमी के अवसर पर शहर के चचेरिया स्थित नवयुवक क्लब की ओर से गोसाईबाग स्थित मैदान में रावण उसके पुत्र मेघनाथ व भाई कुंभकर्ण का पुतला दहन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, युवा नेता दीपक प्रताप देव, युवा नेता मानवेंद्र प्रताप देव उर्फ मनु बाबा,नपं उपाध्यक्ष लता देवी सहित शहर के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने अहंकारी रावण के पुतले पर धनुष से अग्निबाण चला कर किया। वैसे ही रावण कुंभकरण व मेघनाद के पुतले से आतिशबाजी के धूम-धड़ाके के साथ धू-धू कर के जल उठे।
इस दौरान पूरा मैदान जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष से गूंज उठा। आतिशबाजी और पटाखों की तेज आवाज के साथ रावण के पुतलों का दहन किया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की भी मुस्तैदी की गई थी। इसके पूर्व नव युवक क्लब के सदस्यों द्वारा सभी उपस्थित मुख्य अतिथियों को माला पहनाकर व भगवा गमछा देकर उनका सम्मानित किया।
