---Advertisement---

ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वाधान में ‘ग्रामीण प्रीमियर लीग’आयोजित

On: September 15, 2025 1:46 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:भारत के गाँवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन यह हुनर अक्सर शहरी चयनकर्ताओं की नजर से ओझल रह जाता है। इसी उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के प्रेसिडेंट रोटेरियन अशोक झा ने झारखंड के ग्रामीण खिलाड़ियों को पहचान दिलाने के लिए एक व्यापक खेल महोत्सव का आयोजन किया।

इस पहल के अंतर्गत पगदा, पटमदा के छाड़डूंगरी स्कूल प्ले ग्राउंड में दो दिवसीय ग्रामीण प्रीमियर लीग (GPL) फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन संजीव ठाकुर ने किया।

इस अवसर पर प्रेसिडेंट अशोक झा ने अपने पिता की स्मृति में “श्री एम. एन. झा मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी”* जारी की, जिसे बॉयज़ और गर्ल्स कैटेगरी में विजेता टीमों को प्रदान किया गया। विजेताओं को ट्रॉफी के साथ एक रेप्लिका भी दी गई ताकि वे अपने क्लब में इसे स्मृति के रूप में सदा सुरक्षित रख सकें। रनर-अप टीमों को भी ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं।

बॉयज़ और गर्ल्स कैटेगरी में पाँच-पाँच विशेष पुरस्कार जैसे बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट रनर आदि खिलाड़ियों को दिए गए। इन सभी 10 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कारस्वरूप एक एक नई साइकिल भेंट की गई। फाइनल में पहुँचे कुल 60 खिलाड़ियों में प्रत्येक को टी-शर्ट, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागी टीमों को पार्टिसिपेशन ट्रॉफीज और खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र भी दिए गए।

फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन नम्रता थीं। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और अपने संबोधन में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की तथा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

रोटरी जोन 5 के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन कुसुम ठाकुर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ते हुए ऐसे और ग्रामीण कार्यक्रमों को और बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया

खेल प्रतिभा की पहचान को और मजबूत बनाने के लिए टाटा फुटबॉल अकादमी (TFA) की ओर से श्री सौरव के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ टीम पूरे टूर्नामेंट के दौरान मौजूद रही और खिलाड़ियों के प्रदर्शन का सूक्ष्म अवलोकन कर उन सभी योग्य प्रतिभाओं को चिन्हित किया, जिनके ऊपर काम किया जा सकता है । TRF की तरफ से प्रत्येक टीम को एक एक फुटबॉल उपहार स्वरूप दिया गया ।

इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय समुदाय का विशेष सहयोग रहा। पगदा के श्री शंकर कच्छप, जिन्होंने सभी टीमों को तैयार किया था, और उपमुखिया मनी माला सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।

इस पूरे कार्यक्रम का प्रारूप बनाने एवं सारी व्यवस्था में प्रेसिडेंट अशोक झा, क्लब की प्रथम महिला रोटेरियन विनीता झा और GPL टूर्नामेंट कमेटी के चेयर पर्सन रोटेरियन अंजनी निधि के अलावे जिन रोटेरियन की अहम भूमिका थी उनमें शामिल रोटेरियन हैं – जे बी सिंह, अमिताभ बक्शी, मिथलेश झा, संजीव सहगल, अनुपमा सहगल, ऋषि चंद्रानी आदि ।

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट का यह प्रयास ग्रामीण खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। क्लब ने घोषणा की कि यह GPL टूर्नामेंट हर वर्ष आयोजित किया जाएगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now