ईद अल अजहा (बकरीद) का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Estimated read time 1 min read
Spread the love

सिल्ली:- सिल्ली मुरी एवं आसपास क्षेत्रों में गुरुवार को ईद अल अजहा (बकरीद) का त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।नमाज के बाद घरों में कुर्बानी का रस्म अदा किया गया। आपसी सौहार्द व भाईचारा के माहौल में मस्जिदों में नमाज अदा की गयी। सुबह होते ही मुस्लिम समुदाय विभिन्न मस्जिदों में नमाज अता करने के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद दी। मुरी कलवाडीह स्थित नूरी मस्जिद में सुबह 7 बजे ईद उल अजहा की नमाज अता की गई। इसके अलावे मदीना मस्जिद सुलुमजूड़ी, जामा मस्जिद छोटा मुरी, शहंशाही ए मस्जिद कुटाम, नूरी मस्जिद सिल्ली, रेलवे मस्जिद मुरी आदि मस्जिदों में नमाज अता की गयी। इस मौके पर कलवाडीह निवासी सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सचिव मोहम्मद चांद हुसैन ने सभी लोगों को ईद अल अजहा की मुबारकबाद देते हुए कहा कि त्याग और कुर्बानी हमारे जीवन में बड़ा महत्व है । सभी लोग मिलकर अमन और शांति का माहौल विकसित कर गांव शहर को ऊंचाई पर ले जायेंगे।