झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा:- जिले के जाने माने शिक्षाविद् सह वरिष्ठ समाजसेवी अलखनाथ पांडेय ने ईद पर्व के शुभ अवसर पर गढ़वा के मोजिबुद्दीन खान जी, शाहिद खान जी, याहिया खान जी, जैनुल आबेदीन खान जी उर्फ मेदिनी खान जी, फिरोज खान जी, शेख शकीबुद्दीन सिद्दीकी जी सहित विभिन्न लोगों के घरों में जाकर ईद पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी।


वरिष्ठ समाजसेवी अलखनाथ पाण्डेय ने कहा कि रमजान के पवित्र माह के दौरान उपवास के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। एकता और सद्भाव बढ़ाने वाला यह पर्व हमें क्षमा एवं दान करने की शिक्षा भी देता है। ईद गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करने तथा उनके साथ खुशियां बांटने का अवसर होता है।

