ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: एकता बॉयज क्लब,सालगाझुड़ी ने सालगाझुड़ी चौक पर भीषण गर्मी के कारण आने जाने वाले लोगों के लिए शुद्ध पेयजल प्याऊ की व्यवस्था की ताकि लोगों को पीने के पानी की समस्या ना हो,यह सड़क लोगों के आवागमन से दिन रात व्यस्त रहता है।

इस कार्यक्रम में क्लब से संतोष बेहरा,राज कुमार चौहान,भरत पात्रो,राजा करूवा,अरुण रजक,आशीष दास,आनन्द पात्रो,जय प्रकाश रजक,अजय करूवा,प्रशांत नमेम्बियर,राजू करूवा,लक्ष्मण महतो,सदानंद दास,चित्रो गोप,धर्मेंद्र विश्वकर्मा,सामु हांसदा,जितेंद्र पांडेय,संजीव गाल,शिवा हेम्ब्रोम,संजय करुआ,सिकंदर दास, तूफानी लाल,राजू पात्रो,बलराम पात्रो,राजन गोप,छोटू मिस्त्री भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *