टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव का बिगुल बजा,वि०स० चुनाव परिणाम के बाद कभी भी!
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा मान्यता प्राप्त टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव का बिगुल बज गया है। विधानसभा चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आने के बाद कभी भी इसकी घोषणा हो सकती है। 30 नवंबर तक यूनियन का चुनाव करा लिए जाने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को ही कमेटी की बैठक में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव (2025-27) कराने का निर्णय लिया गया है। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक निर्वाचन पदाधिकारी एवं चार सदस्यीय उप समिति का चयन किया आगया है. चार सदस्यीय उपसमिति में चिदानंद खंडाई को रिटर्निंग ऑफिसर और गौरव कुमार, टोटन बनर्जी, धनंजय कुमार मिश्रा और दुर्गेश कुमार को सदस्य चुना गया।
यूनियन का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को खत्म हो रहा है, लेकिन पूरी प्रक्रिया नवंबर में ही पूरी हो जाएगी. आगामी यूनियन चुनाव को लेकर कंपनी परिसर में चुनावी माहौल गरमाने लगा है. संभावित उम्मीदवार दुकान के फर्श पर कर्मचारियों को लुभाने में व्यस्त हैं।
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में 85 कमेटी मेंबर पदों के लिए चुनाव होंगे। चुनाव में निर्वाचित सदस्य 25 पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे. संघ में पदाधिकारियों के कुल 25 पद हैं. जिसमें अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष का एक-एक पद है. जबकि कार्यकारी अध्यक्ष के दो पद, संयुक्त महासचिव के दो पद, उपाध्यक्ष के आठ पद और सहायक सचिव के दस पद हैं. टाटा मोटर्स यूनियन में करीब 5500 सदस्य हैं। जो चुनाव में भाग लेंगे.
- Advertisement -