ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

Loksabha Election 2024/Heat Wave Advisory:- भारतीय निर्वाचन आयोग, लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर चुका है। यह चुनाव कुल सात फेज में होने हैं जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे और एक जून को समाप्त होंगे। कुछ दिन पहले ही भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी जारी थी कि अप्रैल के महीने में प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, देश में हीटवेव की स्थिति मार्च से जून तक होती है और कुछ स्थितियों में ये जुलाई तक बढ़ जाती है। इस अवधि के दौरान तापमान सामान्य से अधिक रहने की भविष्यवाणी की गई है, जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने एक एडवाइजरी की है। इस एडवाइजरी में चुनाव आयोग ने क्या कहा जानें..

एडवाइजरी

• धूप में बाहर जाने से बचें, खासकर की दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच।
• यदि आप धूप में बाहर जाते हैं तो उस समय चश्मे, छाता/टोपी का इस्तेमाल करें।
• हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनें।
• अगर प्यास नहीं लग रही है तो भी पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, यात्रा करते समय अपने साथ पानी जरूर रखें।
• इसी के साथ बिना खाए घर से बाहर खाली पेट ना जाएं, हाई प्रोटीन और बासी खाना खाने से बचें।

• बाहर का तापमान ज्यादा होने पर बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करने से बचें।
• धूप में शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड ठंडे ड्रिंक पीने से बचें।
• अगर आप बाहर काम करते हैं, तो टोपी या छाते का इस्तेमाल करें और अपने सिर, गर्दन, चेहरे पर सूती का कपड़ा लपेटें।
• बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क किए गए वाहनों में न छोड़ें।
• अगर आप बीमार महसूस करें तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
• ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।

साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, साइनेज, रैंप/व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क और मतदाता सुविधा केंद्र की व्यवस्था की गई है।