मझिआंव (गढ़वा): बाजार परिक्षेत्र स्थित मस्जिद के समीप मुख्य सड़क के बगल में ओबीसी एकता अधिकार मंच के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन प्रबुद्ध नागरिक अखिलेश पाल ने फीता काटकर किया।
मौके पर उपस्थित ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय सचिव आनंद विश्वकर्मा के द्वारा चुनावी कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद को पिछले दिनों विरोधियों द्वारा दुर्घटना का रूप देकर हत्या करने का प्रयास किया गया था। लेकिन बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी माताए बहने एवं अभिभावक के आशीर्वाद इतना मजबूत था कि उनको मौत के गाल से निकालकर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का सेवा करने के लिए सही सलामत तथा सकुशल विश्रामपुर की जनता को सौंप दिया गया।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से ब्रह्मदेव प्रसाद समाज के अंतिम पैदान पर खड़े लोगों तक उनकी सुख दुख में भागीदारी निभाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मदेव प्रसाद की धर्मपत्नी रजनी देवी ओबीसी एकता अधिकार मंच के बैनर तले राजनीतिक क्षेत्र में प्रत्याशी बनकर उभरी है। उन्होंने बराबर पूरे विश्रामपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के सभी गांव में पांव पैदल पदयात्रा शुरू की है। और वहां की स्थिति से अवगत हो रही है। उन्होंने कहा कि आज उन्हें ओबीसी एकता अधिकार मंच के माध्यम से लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। इन आशीर्वादों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
मौके पर आनंद विश्वकर्मा,अमर प्रसाद, विजय कमलापुरी, दीपक गुप्ता, सुदेश्वर शर्मा, शंकर प्रसाद, सुधीर कुमार पाल, अशोक चौरसिया, राजनाथ साह, सोनू जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।