---Advertisement---

रांची: डीसी की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी कार्यों की हुई समीक्षा, पदाधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

On: July 5, 2024 6:15 PM
---Advertisement---

राँची: उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 5 जुलाई 2024 को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्री रिविजन के तहत जिला में चल रहे निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन एवं जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम में किये जाने वाले निर्वाचन संबंधी कार्य प्रगति की जानकारी ली। सर्वप्रथम हाउस टू हाउस सर्वे कार्य की जानकारी लेते हुए उपायुक्त द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ/एआरओ को अपने क्षेत्रों में भौतिक निरीक्षण कर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा करते रहने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी आरओ/एआरओ से कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान नए मतदाता पहचान पत्र के आवेदन, क्षतिग्रस्त मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन एवं स्वच्छ एएसडी सूची के निर्माण कार्य का अनुश्रवण अवश्य करें।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा 1 जुलाई को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने, शिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं का सत्यापन करते हुए मतदाता सूची से नाम विलोपन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा निर्वाचन में कुछ स्थानों से गलत विलोपन एवं एक ही परिवार के लोगों का अलग-अलग मतदान केंद्रों के मतदाता सूची में नाम होने की शिकायत प्राप्त हुई थी, इसे यथाशीघ्र ठीक करें।

मतदान केन्द्रों में एएमएफ और बूथों के रैशनलाइजेशन को लेकर भी उपायुक्त ने सभी आरओ/एआरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

आपको बतायें कि दिनांक 01.07.2024 को अहर्त्ता तिथि मानते हुए 25 जुलाई 2024 से मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। इसके अंतर्गत

■ मतदाता सूची प्रारुप का प्रकाशन – 25.07.2024 (गुरुवार)

■ दावा और आपत्ति दाखिल करने की तिथि – 25.07.2024 (गुरुवार) से 09.08.2024 (शुक्रवार)

■ विशेष अभियान तिथि – 27 एवं 28 जुलाई और 03 एवं 04 अगस्त (शनिवार और रविवार)

■ दावों और आपत्तियों का निपटारा – 19.08.2024 (सोमवार) तक

■ मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन – 19.08.2024 (मंगलवार) को किया जायेगा

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत