ख़बर को शेयर करें।

रांची: झारखंड में बिजली महंगी हो गई है। आज झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने नए टैरिफ की घोषणा कर दी है। बिजली की नई दर 1 मई से लागू कर दी जाएगी। बिजली की कीमतों में 20 से 40 पैसे तक की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं फीसदी के हिसाब से देखें तो यह 6.34 % महंगी हुई है। विद्युत नियामक आयोग कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे संबंधित जानकारी साझा की गई।

जेबीवीएनएल ने घरेलू बिजली के दामों में 40 पैसे प्रति यूनिट, जबकि शहरी घरेलू बिजली में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब प्रति यूनिट 40 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे, जिससे दर 6.30 रुपए से बढ़कर 6.70 रुपए प्रति यूनिट हो गई है। वहीं, शहरी उपभोक्ताओं के लिए दर 6.65 रुपए से बढ़कर 6.85 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि फिक्स्ड चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एचटी कैटेगरी के घरेलू कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें 6.25 रुपए प्रति यूनिट के बजाय 6.40 रुपए प्रति यूनिट चुकाने होंगे। हालांकि, इस कैटेगरी में भी फिक्स्ड चार्ज यथावत रखा गया है।