सिल्ली:- सिल्ली मुरी एवं आसपास के क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से भारी वर्षा होने के कारण क्षेत्र में बिजली विगत तीन दिनों से गायब है। बिजली क्षेत्र में तीन दिनों से नहीं रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही साथ छोटे-छोटे कुटीर उद्योग बंद हो चुके हैं रोजगार को लेकर लोग काफी चिंतित हैं। वही लोगों का कहना है कि मुरी सिल्ली में बिजली की व्यवस्था काफी लचर है जिससे बच्चों की पढ़ाई करने में दिक्कत उठानी पड़ती है। बिजली क्षेत्र में 24 घंटे में 3 घंटा भी बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पाती है। बिजली की समस्या को देखते हुए लोगों ने चेतावनी दिया है कि अगर बिजली सही ढंग से आपूर्ति नहीं की जाती है तो आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता को फोन लगाने पर उनका फोन नहीं लगा क्योंकि उन्होंने अपने कॉल को दूसरे नंबर पर अग्रसारित कर रखा था। दुसरी ओर समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में बिजली बहाल नहीं हो पाई थी।