---Advertisement---

ट्रेन की चपेट में आया हाथी, घंटो रेल परिचालन बाधित

On: May 9, 2024 6:21 AM
---Advertisement---

चांडिल : चांडिल मुरी रेलखंड के लेटेमदा स्टेशन के समीप केबिन ईचाडीह में हटिया हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में हाथी आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई ।इस दुर्घटना में पोल से भी हाथी टकरा गया था। जिसके कारण रेलवे का बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेनों का परिचालन घंटे प्रभावित रहा बाद में राहत और बचाव कार्य चलकर ट्रेनों का परिचालन सामान्य किए जाने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं वन विभाग के टीम पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।मृत हाथी का मेडिकल टीम द्वारा अंत्य परीक्षण के बाद दफना दिया जाएगा.

घटना गुरुवार सुबह की है।बताया जा रहा है कि हटिया हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में हाथी आ गया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now