---Advertisement---

रामगढ़ में हाथी का तांडव, दो महिलाओं समेत 4 लोगों को पटककर मार डाला

On: December 17, 2025 9:04 AM
---Advertisement---

रामगढ़: घाटो थाना क्षेत्र के आरा–सारूबेड़ा इलाके में मंगलवार को एक मतवाले हाथी ने जमकर तांडव मचाया। हाथी के हमले में दो महिलाओं सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना दोपहर करीब 2.15 बजे की है। आरा–सारूबेड़ा के समीप हाथी ने इचाकडीह निवासी स्व. बुधन रजवार के 32 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पर हमला कर दिया। अमित सीसीएल की सारूबेड़ा परियोजना में सुरक्षाकर्मी के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि अचानक सामने आए हाथी ने अमित को पटककर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुटे, लेकिन तब तक हाथी जंगल की ओर बढ़ चुका था।

इसके बाद हाथी का आतंक रात में फिर देखने को मिला। दूसरी बड़ी घटना रात करीब 10.30 बजे घटी, जब रामगढ़ से घाटो की ओर बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को हाथी ने रास्ते में घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी ने बाइक सवार को उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान हाथी के हमले में दो महिलाएं भी चपेट में आ गईं, जिनकी जान चली गई। वहीं एक नाबालिग और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही घाटो थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग की ओर से हाथी की निगरानी बढ़ा दी गई है और प्रभावित गांवों में माइकिंग कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में हाथियों का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है, लेकिन समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और हाथी को आबादी से दूर खदेड़ने के लिए विशेष टीम तैनात करने की मांग की है।

फिलहाल वन विभाग हाथी की लोकेशन ट्रेस कर रहा है और रात के समय लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now