---Advertisement---

जमशेदपुर:NH 33 पर एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य ढंग से न होने से लोगों ने कराया बंद

On: April 3, 2025 4:41 PM
---Advertisement---

हंगामे के बाद एन एच 33 स्थित राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर के पास एन एच ए आई ने बैरिकेटिंग हटाकर बनाया क्रॉसिंग

लंबी और ऊंची बैरिकेटिंग जानलेवा, आए दिन होती है दुर्घटना इसलिए बंद करवाया निर्माण कार्य:विकास सिंह

जमशेदपुर:एन एच ए आई के द्वारा एन एच 33 में आसनबनी से लेकर डांगा तक बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर में आज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा खड़ा किया ।

मामला स्मार्ट बाजार के सामने स्थित राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर से जुड़ा हुआ था स्थानीय लोगों ने बिना किसी क्रॉसिंग के डेढ़ किलोमीटर लंबा बैरिकेटिंग करने से आक्रोश कई दिनों से था आज स्थानीय लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब राम लक्ष्मण मंदिर के समीप रामनवमी उत्सव मनाने की तैयारी चल रही थी सामने बैरिकेटिंग और सड़क में गड्ढा कर देने से सड़क संकरा हो जाने के कारण रामनवमी उत्सव मनाने में लोगों को बाधा उत्पन हो रही थी । सड़क के दूसरे छोर के श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने नहीं आ पा रहे थे । साज सज्जा और भगवा ध्वज लगाने का काम पूरी तरह बंद पड़ा हुआ था । मंदिर कमेटी के लोग को बैरिकेटिंग के चलते इस बार झंडा उठाने में असुविधा महसूस कर रहे थे। इसके खिलाफ लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में आज मोर्चा खोल दिया और काम रुकवा दिया भागे भागे विभागीय अधिकारी और संवेदक पहुंचे और लोगोंकी समस्या का समाधान क्रॉसिंग बनाकर किया।

स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने एन एच ए आई के अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए बताया के निर्माण कार्य लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है लेकिन काम करने के तौर तरीके से लोगों को न केवल असुविधा हो रही है बल्कि लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर में इस बार रामनवमी उत्सव कैसे मनाया जाएगा इसकी चिंता लोगों को सता रही है । विभाग के लोगों ने विकास सिंह की बात को गंभीरता से नहीं लिया और दो दिन बीत जाने के बाद भी बैरिकेटिंग को नहीं हटाया गया ।

विकास सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोग एकत्रित होकर एलिवेटेड कॉरिडोर का काम को पूरी तरह बंद करवा दिया । काम के बंद होते ही संवेदक और विभाग के आदमी मौके में पहुंचे मौके में मौजूद भाजपा के पूर्व में का विकास सिंह ने लोगों की परेशानी से अवगत कराते हुए कहा कि जब तक बैरिकेटिंग हटा कर क्रॉसिंग नहीं बनाया जाएगा तब तक काम को किसी हाल में आरंभ नहीं करने दिया जाएगा । स्थानीय लोगों के दबाव के बाद विभाग के द्वारा बैरीकेटिंग हटाकर क्रॉसिंग बनाने का कार्य आरंभ किया गया । मंदिर कमेटी के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को अंग वर्ष देकर सम्मानित करते हुए कहा कि बेरीकेटिंग आम जनमानस के लिए कोढ़ बन गया था जिससे आज लोगों को निजात मिल गया ।


आंदोलन में मुख्य रूप से विकास सिंह ,दयाकांत तिवारी, शेखर सिंह, मदन वर्मा, नितिन वर्मा, अश्वनी सिंह, मनोज प्रसाद, संदीप शर्मा, विजय वर्मा, दीपक प्रसाद, सहित राम मंदिर हनुमान मंदिर कमेटी के सदस्य गण मौजूदथे

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now