डोनाल्ड ट्रंप को सीधी चुनौती! एलन मस्क ने नए दल का किया ऐलान; नाम रखा ‘अमेरिका पार्टी’

---Advertisement---
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विवाद और नाराजगी के बीच अरबपति टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है। एलन मस्क ने इसे अमेरिका पार्टी नाम दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस विचार को सामने रखने के ठीक एक दिन बाद उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इस विचार पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और समर्थन के बाद यह फैसला लिया है।
मस्क ने अपने पोस्ट में कहा कि आप में 66% लोग एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और अब यह आपको मिलेगी। जब बात अमेरिका को बर्बाद करने और भ्रष्टाचार की आती है तो अमेरिका में दोनों पार्टी (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट) एक ही जैसी हैं। अब देश को 2 पार्टी सिस्टम से आजादी मिलेगी। मस्क ने 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर X पर एक पोल पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने पूछा था कि क्या आप दो पार्टी वाले सिस्टम से आजादी चाहते हैं? क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए? पोल के नतीजों में 65.4% लोगों ने “हां” और 34.6% ने “नहीं” में वोट दिया।
यह चौंकाने वाली घोषणा एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सार्वजनिक टकराव बढ़ने के बीच हुई है, जिन्हें मस्क कभी एक प्रमुख सहयोगी मानते थे। मस्क ने ट्रंप के दोबारा चुनाव लड़ने में करोड़ों डॉलर का निवेश किया था और ट्रंप के राष्ट्रपति रहते हुए ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)’ का नेतृत्व भी किया था, जहां उन्होंने आक्रामक खर्च कटौती की वकालत की थी। मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टकराव की वजह है ट्रंप का नया कानून “वन बिग ब्यूटीफुल बिल”, जिसे 4 जुलाई को पास किया गया। मस्क ने इस बिल की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस कानून से अगले 10 सालों में अमेरिका पर 3.3 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज बढ़ सकता है। साथ ही मस्क का कहना था कि ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।
एलन मस्क ने इस बिल के पक्ष में मतदान करने वाले सांसदों को हराने के लिए अपनी पूरी शक्ति से प्रयास करने की कसम खाई है। अब उन्होंने तथाकथित अमेरिका पार्टी, अपना स्वयं का राजनीतिक ढांचा बनाया है, जिसके माध्यम से वे इसे हासिल करने का प्रयास करेंगे।