---Advertisement---

मझिआंव: पंचायत सचिव को दी गई भावभीनी विदाई

On: February 1, 2025 6:26 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): प्रखंड क्षेत्र के मोरबे पंचायत में पद स्थापित पंचायत सचिव रविंद्र नाथ दुबे 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत हुए। जिसको लेकर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पंचायत भवन में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान ललन प्रसाद सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनकर एवं अंग वस्त्र सहित अन्य उपहार देकर पंचायत सचिव को विदा किया। इस दौरान ही नवपदस्थापित पंचायत सचिव जय प्रकाश जयसवाल का स्वागत किया। इस दौरान पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललन प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत सचिव रविंद्र नाथ दुबे हमारे पंचायत में लगभग ढाई वर्ष रहे और उन्होंने सभी लोगों के साथ सही समन्वय बनाकर काम किया और पंचायत को विकसित करने में भरपूर सहयोग किया और यह कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि रविंद्र नाथ दुबे सभी लोगों से जुड़े हुए थे यह बहुत ही बड़ी बात है। श्री दुबे स्वस्थ रहें और खुशहाल रहें। वहीं सेवा निवृत्त श्री रविंद्र नाथ दुबे ने कहा कि यहां हमें मान सम्मान के साथ अच्छा सहयोग मिला जिससे मैं यहां के लोगों के कार्यों को निष्पादन किया। यहां के लोगों को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। इस दौरान उनके आंखों में आंसू छलक पड़े।

उन्होंने बताया कि गढ़वा जिला में ही नगर ऊंटारी में फरवरी 2004 में नौकरी ज्वाइन किया था, उसके बाद मझिआंव, कांडी,रंका, गढ़वा एवं पुनः मझिआंव में जून 2022 में मोरबे पंचायत में प्रतिस्थापन किया गया था। जो हमारे लिए यहां बहुत ही बेहतर कार्यकाल रहा। वहीं नव पदस्थापित पंचायत सचिव जयप्रकाश जयसवाल ने कहा कि लोगों के सहयोग से में पंचायत को विकसित करने में भरपूर कोशिश करूंगा। वहीं विदाई समारोह के धन्यवाद ज्ञापन में बीडीसी प्रतिनिधि मोहन प्रसाद ने कहा कि पंचायत सचिव रविंद्र नाथ दुबे का अच्छा कार्य रहा और हम सब अपेक्षा करते हैं कि श्री जायसवाल भी बेहतर कार्य करेंगे।

मौके पर ग्राम रोजगार सेवक अशोक शर्मा, उप मुखिया प्रकाश यादव, समाज सेवी उपेंद्र कुमार सिंह, वार्ड सदस्य जलील अहमद, रूपेश कुमार, कन्हाई प्रजापति, शशि भूषण कुमार, स्वयंसेवक रविंद्र सोनी, रंजीत उपाध्याय, चंद्रशेखर उपाध्याय, धनंजय तिवारी उर्फ गुड्डू, विकास सिंह, प्रवीण सिंह, छोटन सिंह, रामलाल सोनी, अमलेश चंद्रवंशी, मालती देवी, अनीता देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now