ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

पंजाब:- कपूरथला के एक गुरुद्वारे में निहंग सिखों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि तीन पुलिसवाले घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक ये गोलीबारी गुरुद्वारे के स्वामित्व को लेकर हुई। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक कांस्टेबल की पहचान जसपाल सिंह के रूप में हुई है। इससे पहले साल 2020 में निहंग प्रदर्शनकारियों ने पटियाला में एक पुलिस अधिकारी का उस वक्त हाथ काट दिया था जब वो कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन लगाने की कोशिश कर रहा था।

निहंगों के एक ग्रुप बाबा बुड्ढा दल मान सिंह ग्रुप, जो की इस वक्त गुरुद्वारा अकाल बुंगा पर काबिज है, उसको खाली करवाने के लिए निहंग सिखों और पुलिस के बीच हो रही मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई फायरिंग के चलते एक जवान, जसपाल सिंह की मौत गई है और तीन अन्य पुलिस कर्मचारी भी घायल हो गए हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा भारी मात्रा में आंसू गैस भी छोड़ी गई, जिसका असर आसपास के घरों पर भी दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार, उक्त विवाद के चलते सुबह करीब 4 बजे पुलिस और निहंगों के बीच फायरिंग शुरू हो गई।

उधर फायरिंग की वजह से पूरे शहर में दहशत का माहौल है। सुल्तानपुर लोधी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, हर तरफ पुलिस ही दिखाई दे रही है, जबकि गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व मनाने के लिए ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में देश-विदेश से आने वाली संगत बेहद निराश है। इस समय गुरुद्वारा साहिब और इसके आस-पास पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं इस मामले में पांच निहंग सिखों को गिरफ्तार किया गया है और तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *