---Advertisement---

रांची में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, सुजीत सिन्हा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार; एक घायल

On: October 13, 2025 8:27 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के बालसिरिंग इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पुलिस और कुख्यात सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आफताब नाम का अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि सोनू समेत दो अन्य अपराधियों को पुलिस ने मौके से दबोच लिया।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से तीन देशी पिस्टल सहित कई कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये वही अपराधी हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले डोरंडा थाना क्षेत्र के मोनू राय के घर पर फायरिंग की थी। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि फायरिंग की घटना सुजीत सिन्हा के इशारे पर अंजाम दी गई थी।

रांची पुलिस ने हाल ही में राहुल दुबे गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद अब सुजीत सिन्हा गैंग पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि गिरोह के कुछ सदस्य रांची के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, हटिया डीएसपी पी.के. मिश्रा और कई थानों की टीमों ने संयुक्त अभियान छेड़ दिया।

रविवार देर रात से ही शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध युवक की तलाशी में पुलिस को एक पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने खुद को सुजीत सिन्हा गैंग का सक्रिय सदस्य सोनू बताया और यह भी खुलासा किया कि उसके अन्य साथी बालसिरिंग पहाड़ के पास शराब पी रहे हैं।

सोनू की निशानदेही पर ग्रामीण एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम भेजी। पुलिस जैसे ही अपराधियों के ठिकाने के करीब पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आफताब को लगी, जबकि अन्य अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रांची पुलिस की यह कार्रवाई राजधानी में सक्रिय गिरोहों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now