---Advertisement---

शामली में एनकाउंटर, एक लाख के इनामी समेत 4 बदमाश ढेर; इंस्पेक्टर भी घायल

On: January 21, 2025 3:03 AM
---Advertisement---

उत्तरप्रदेश: एसटीएफ की मेरठ टीम ने शामली के झिंझाना क्षेत्र में सोमवार के रात करीब 2:30 बजे के आसपास मुस्तफा कग्गा गैंग के बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान आमने-सामने की फायरिंग में चार बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गए, जबकि एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को कई गोलियां लगी। सुनील कुमार को फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 और 21 जनवरी की मध्य रात्रि में मुस्तफा कग्गा गैंग का सदस्य अरशद, जो जिला सहारनपुर का रहने वाला था। वो अपने तीन अन्य साथियों मंजीत, सतीश और एक अज्ञात साथी के साथ शामली इलाके में आया था। उसकी मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ मेरठ की टीम ने घेराबंदी की थी और उन सभी को सरेंडर करने के लिए कहा गया। लेकिन बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चारों बदमाश ढेर हो गए। अरशद के खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के एक दर्जन मामले दर्ज हैं। इंस्पेक्टर सुनील को पहले करनाल के अमृतधारा अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें डाक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया। बड़ी मुठभेड़ की सूचना के बाद आला अफसर मौके पर पहुंच गए। बदमाशों के पास से देसी कार्बाइन समेत काफी मात्रा में हथियार बरामद किये गए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now