---Advertisement---

बाँकी नदी पर अतिक्रमण का संकट, समाजसेवी घनश्याम पाठक ने डीसी को लिखा पत्र, शीघ्र कार्रवाई की मांग

On: April 22, 2025 12:25 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):–  श्री बंशीधर नगर शहर के मध्य से गुजरने वाली ऐतिहासिक बाँकी नदी इन दिनों अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रही है। नगर पंचायत क्षेत्र के बीचोंबीच स्थित यह नदी अब अतिक्रमण और गंदगी के कारण नाले का रूप ले चुकी है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर समाजसेवी एवं आरटीआई कार्यकर्ता धनश्याम पाठक ने गढ़वा उपायुक्त को पत्र सौंपकर त्वरित कार्रवाई की माँग की है।

पत्र में पाठक ने लिखा है कि पहले यह नदी स्वच्छ जलधारा के रूप में जानी जाती थी, लेकिन अब कुछ प्रभावशाली लोगों ने नदी की जमीन पर मिट्टी भरकर अवैध रूप से दुकानें और मकान बना लिए हैं। वहीं नदी के अन्य हिस्सों पर भी कचरे और नाले के गंदे पानी ने कब्जा जमा लिया है। फलस्वरूप यह नदी अब अपने मूल स्वरूप से दूर होकर एक बदबूदार नाले में तब्दील हो गई है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो यह न सिर्फ नगर की सुंदरता को नष्ट कर देगा, बल्कि पर्यावरणीय असंतुलन भी उत्पन्न करेगा। साथ ही भविष्य में नगरवासियों को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

श्री पाठक ने नगर हित में पुराने सर्वे नक्शों के आधार पर सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की माँग की है। साथ ही उन्होंने जलस्रोतों की सफाई एवं संरक्षण के लिए स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि नगर के बीचोबीच स्थित इस नदी की हालत देखकर किसी भी जागरूक नागरिक का हृदय व्यथित हो सकता है। प्रशासन से अपेक्षा है कि वह अविलंब कार्रवाई कर बाँकी नदी को उसके पुराने स्वरूप में पुनः लौटाए।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत