इग्नू में 2025 में नामांकन एवं री रजिस्ट्रेशन अब 15 मार्च तक
देवघर:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी 2025 सत्र के लिए नामांकन एवं री-रजिस्ट्रेशन की तिथि का विस्तार 28 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक कर दिया गया है। जिन छात्र-छात्राओं ने अब तक नामांकन या री- रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये हैं, वे 15 मार्च 2025 इग्नू के ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in में सर्च कर नामांकन या री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्रा स्नातक कला एवं वाणिज्य के पास एवं प्रतिष्ठा तथा स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला करा सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक के पास कोर्स में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए नि:शुल्क नामांकन की व्यवस्था की गई है। इग्नू अध्ययन केंद्र, कोड- 87012 में ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंसलिंग क्लास की व्यवस्था एवं समय-समय पर व्हाट्सएप ग्रुप और SMS के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां भी शिक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जाती है । विशेष जानकारी इग्नू अध्ययन केंद्र, डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह आकर लिया जा सकता है।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इग्नू अध्ययन केंद्र कोड 87012 के समन्वयक डॉक्टर रामकृष्ण चौधरी ने दी।
- Advertisement -