ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में 4 मार्च 2025 को कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, आश्रम विद्यालय एवं अन्य आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वर्ग 06,07 एवं 08 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा संबंधित समीक्षा बैठक की गई। उक्त बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय/आश्रम विद्यालय एवं अन्य आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6,7 एवं 8 में नामांकन हेतु 09 मार्च 2025 को राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा निर्धारित है। गढ़वा जिला अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 06,07 एवं 08 में नामांकन हेतु एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय/आश्रम आवासीय विद्यालय/ आवासीय विद्यालय में कुल रिक्तिया 299 है। इसके लिए जिला स्तर पर कक्षा 06 के लिए 457, कक्षा 07 के लिए 397 एवं कक्षा 08 के लिए 396 अर्थात कुल 1250 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उक्त के आलोक में उपायुक्त श्री जमुआर के निर्देश पर कक्षा 06 के लिए राजकीय कृत गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय, गढ़वा,कक्षा 07 के लिए राजकीय कृत बालिका उच्च विद्यालय,गढ़वा एवं कक्षा 08 के लिए राजकीय कृत राम साहू उच्च विद्यालय गढ़वा में परीक्षा केंद्र स्थापित किये जायेंगे। साथ ही उपायुक्त ने प्रवेश परीक्षा, OMR SHEETS की जांच/मूल्यांकन एवं मेधा सूची उप निदेशक, पलामू प्रमंडल मेदिनीनगर को भेजने हेतु निर्देश दिए। दिनांक 09 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:30 तक आयोजित किए जाएंगे। उक्त बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय,गढ़वा के प्राचार्य, बालिका उच्च विद्यालय,गढ़वा के प्रधानाध्यापक तथा रामसाहू उच्च विद्यालय,गढ़वा के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।