ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: आयुष्मान भारत पैनल में शामिल अस्पतालों में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के लाभार्थी संगठित क्षेत्र के कामगारों तथा उनके आश्रितों को इलाज की सुविधा जल्द मिलेगी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा श्रमिकों के लिए सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होने जा रहा है। जिसके अंतर्गत अप्रैल महीने के आखिरी तक यह नई सुविधा की शुरुआत हो सकती है। इससे 14.45 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।

केंद्रीय श्रम और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने घोषणा की कि राज्य कर्मचारी बीमा निगम के लाभार्थियों को अब आयुष्मान भारत पैनल के अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी‌ यह एकीकरण ESIC के मौजूदा ढांचे को मजबूत करने और इसके दायरे को बढ़ाने के लिए किया गया है।

मंत्रालय स्तर पर काम शुरू किया जा चुका है। इसे लेकर जरूरी स्वीकृति भी दे जा चुकी है। राज्य कर्मचारी बीमा निगम से जुड़े सदस्य और उनके परिवारों का इलाज आयुष्मान योजना से जुड़े पैनल में शामिल अस्पतालों में किया जाएगा। लेकिन ईएसआईसी के द्वारा इलाज का पूरा खर्च उठाया जाएगा। श्रम मंत्री ने साफ किया कि ईएसआईसी के तहत आयुष्मान भारत पैनल में शामिल अस्पतालों में इलाज के लिए किसी तरह की कैपिंग नहीं होगी। यानि लाभार्थियों के लिए चिकित्सा खर्च पर कोई सीमा नहीं होगी और सारा खर्च ईएसआइसी वहन करेगा।

श्रम मंत्रालय के इस फैसले के बाद संगठित क्षेत्र के कामगारों-लाभार्थियों के लिए देश के करीब 31000 सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज का रास्ता खुल जाएगा जिसमें 150 से अधिक ईएसआईसी के अस्पताल तथा 1600 डिस्पेंसरी भी शामिल हैं।