शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत धमनी में स्थित अधौरा रास्ते में बांकी नदी के तट पर अवस्थित श्मशान घाट कई वर्षो से देखरेख व व्यवस्थाओं के अभाव में काफी जर्जर हो चुका है। यहां पर शवों को अंतिम संस्कार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण शवों को अंतिम संस्कार के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्मशान घाट के चारों तरफ कूड़ा करकट व शराब की बोतल आदि फेंके हुए हैं। खासकर यहां जुवारिओ व शराबियों का मुख्य अड्डा बन गया है। यहां प्रतिदिन युवक शराब और जुआ खेलते नजर आएंगे। श्मशान घाट पर बनाया गया शेड जर्जर हो चुका है। इसके पिलर और छत में जगह-जगह दरार पड़ गई है।

श्मशान घाट की दयनीय दशा को देखकर श्री बंशीधर नगर के गणमान्य नागरिकों ने एक टीम बनाकर इसके जीर्णोद्धार का जिम्मा उठाया है। जिसमें लोगों के जनसहयोग से श्मशान घाट का विधिवत जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किए जाएंगे। प्रबुद्ध समाजसेवियों ने शुक्रवार को श्मशान घाट पहुंचकर जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ करा दिया। इस नए निर्माण कार्य के दौरान शमशान परिसर में शव को अंतिम संस्कार के लिए गार्डवाल की व्यवस्था की जाएगी। वही बैठने के लिए शेड निर्माण, चबूतरा का निर्माण भी कराया जाएगा। श्मशान घाट की सुंदरता के लिए वहां एक से बढ़कर एक सुंदर फूल लगाए जाएंगे। जिसके चारों ओर सुरक्षा के लिए जाली लगाई जाएगी। नहाने के लिए पानी टंकी, नल, चापाकल, सोलर लाइट आदि की व्यवस्था की जाएगी। चित्रकारों द्वारा श्मशान घाट की दीवारों पर कलाकृतियों एवं प्रेरणादाई चित्र बनाए जाएंगे।
