---Advertisement---

प्रत्येक व्यक्ति दो पेड़ लगाए, नही तो स्थिति होगी भयावह : कार्यपालक पदाधिकारी

On: June 21, 2024 1:56 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): विश्व पर्यावरण पखवाड़ा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने विवाह मंडप परिसर में फलदार पौधा का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशानुसार 6 जून से 22 जून तक विश्व पर्यावरण पखवाड़ा दिवस मनाया जाना है। जिसके अनुपालन में शुक्रवार को विवाह मंडप परिसर में फलदार पौधा लगाकर शुरुआत किया गया।

साथ ही उन्होंने कहा कि तपती धरती और गिरते जलस्तर को सामान्य तौरपर बरकरार रखने के लिए पेड़ पौधों को लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि धरती पर पेड़ पौधों के दोहन के कारण धरती का तापमान सातवें आसमान पर है और जल स्तर नीचे चला जा रहा है। जिसके कारण हिट वेव एवं लू के चपेट में आने से सैकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है और पेड़ पौधे भी झुलस गए हैं। पानी के लिए हाहाकार मचा है। जिसके जिम्मेवार हम सभी लोग हैं। समय रहते इस विषम परिस्थिति पर विचार नहीं किया गया तो आने वाला समय और भी भयावह होगा। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से कम से कम दो पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।

मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के अलावा नगर प्रबंधक जितेश कुमार,महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य,कनीय अभियंता प्रमोद उरांव, मुख्य सहायक अनूप कुमार तिवारी,स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा,नाजीर अमित पाठक एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now