---Advertisement---

‘सभी को एकजुट रहने की जरूरत’ ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी का संदेश

On: May 8, 2025 7:14 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सभी दलों की बैठक में विपक्ष से एकजुट रहने की अपील की। सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश पढ़ा गया। पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतीय एकजुट रहे। हम सब मिलकर सामना करेंगे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सर्वदलीय बैठक जारी है। इस बैठक में सरकार ने विपक्षी नेताओं को ऑपरेशन की जानकारी दी गई और बताया गया कि किस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बैठक में हिस्सा लिया, जबकि तृणमूल कांग्रेस से सौगत रॉय और डीएमके की ओर से टी.आर. बालू मौजूद रहे। प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, संजय राउत भी बैठक में मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now