---Advertisement---

गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को उग्रवादियों ने दी धमकी, प्राथमिकी दर्ज

On: May 23, 2024 5:59 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा: गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी को उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के जोनल कमांडर के नाम पर धमकी दी गयी है। फोन पर धमकी देने वाले ने खुद को जेजेएमपी का जोनल कमांडर पप्पू जी बताया है। पूर्व विधायक तिवारी ने गुरूवार को बताया कि इस मामले पर गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय को फोन पर तत्काल पूरे मामले की जानकारी दी। वहीं गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गुरुवार की दोपहर उनके मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से मिस कॉल आया। सार्वजनिक जीवन में रहने के कारण उस मिस कॉल नंबर पर उन्होंने अपने नंबर से बैक कॉल किया। फोन रिसीव होने के बाद जवाब में फोन रिसीव करने वाले ने काफी सख्त लहजे में कहा कि मैं जेजेएमपी का जोनल कमांडर हूं, मेरा नाम पप्पू जी है। आप हमें नहीं जानते हैं क्या? पूर्व विधायक ने बताया कि वह व्यक्ति आगे कुछ और बोलना चाहता था, तब तक मैंने अपने मोबाइल से जवाब दिया, मैं आपको बिल्कुल नहीं जानता हूं। यह कह कर अपना फोन कट कर दिया।

पूर्व विधायक ने आगे कहा कि मैं पूरे दावे के साथ तो नहीं कह सकता हूं पर गरीब गुरबा की लड़ाई लड़ने की वजह से कई सामंती ताकते और अपराधी प्रवृत्ति के लोग जो मेरे विरोधी हैं, साजिश कर मेरा मर्डर करना चाहते होंगे। खैर, इस तरीका के गीदड़ भभकी से यह सत्येंद्र तिवारी डरने वाला नहीं है। हमारी लड़ाई जिन सामंती विचारधारा और अपराधियों के विरुद्ध शुरू से ही रही है, वह बदस्तूर जारी रहेगी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें