सिल्ली :- सत्र 2022 – 2023 में आयोजित अन्तराष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड परीक्षा में संत माईकल (+2) स्कूल, मूरी के बच्चों ने (इंटरनेशनल रेंक वन) प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
इस परीक्षा में वर्ग द्वितीय के रीता कुमारी, साहिल कुमार लोहरा, स्नेहा महतो, वाई यक्षीत, अनिश प्रसाद कोईरी, स्वीटी कुमारी, वर्ग पांचवी के लक्ष्मी रजक एवम् अर्पण महतो ने प्रथम स्थान लाकर अन्तराष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र एवं एक हजार रूपये की पुरस्कार राशी जीते।
विद्यालय प्रांगण में इन बच्चो का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक श्री राकेश कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किए एवम् कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में हमारे विद्यालय से हर वर्ष सैकड़ों बच्चे भाग लेते है इनसे बच्चो की प्रतिभा में और निखार आता है।
स्कूल प्राचार्य श्री सी. एल. प्रजापति ने बधाई देते हुए कहा कि ओलंपियाड परीक्षा विद्यार्थियों की बुद्धि का परीक्षण उन तरीकों से करते हैं जो उन्हें किसी भी विषय की वैज्ञानिक अवधारणाओं के बारे में अधिक जानने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. रूपेश कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना किए एवम् कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह का अवसर और अधिक मिलनी चाहिए। उन्होंने बच्चो की सफलता के लिए शिक्षको के योगदान का सहराना किए। मौके पर स्कूल के शिक्षक श्री विमल साहू, रमेश गोराई, ममता गोस्वामी, अजय चीक बराईक, वी वेंकट राव, किशोर कुमार, शेखर कुमार, मनीषा सिंह, रीना साहू, सोमांशी कुमारी, मिथिलेश कुमार महतो, संजुक्ता सिंह देव,रीना साहु, सीमा कुमारी,सोभा शर्मा, प्रशांत गौराई, श्वेता सिंह, शंकर महातो, श्वेता रेजिश भेंगरा,एन. सि. साहू, एवम् तमाम शिक्षक गण उपस्थित थे ।