---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में चार दिन पूर्व सड़क हादसा में घायल युवक की रिम्स में इलाज के दौरान मौत, टूट गया परिवार

On: July 12, 2025 4:03 AM
---Advertisement---



शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। थाना क्षेत्र के तुलसीदामर घाटी के पास 8 जुलाई को हुए भीषण सड़क हादसे में घायल अहीपुरवा गांव निवासी प्रेम चौबे के पुत्र आकाश चौबे उर्फ संजू (22 वर्ष) की रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल अन्य दो युवक अब भी अस्पताल में इलाजरत हैं।

जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर भवनाथपुर की ओर से श्री बंशीधर नगर लौट रहे थे। इसी दौरान तुलसीदामर घाटी के पास बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। हादसे में आकाश चौबे, अभिषेक कुमार और विक्की कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने तीनों घायलों के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। वहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर चिकित्सक ने बेहतर इजलार के लिए आकाश को रिम्स रांची, जबकि अन्य दो को पलामू रेफर किया गया।

गुरुवार देर शाम रिम्स में इलाज के दौरान आकाश ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की शाम जब शव गांव पहुंचा, तो पूरे अहीपुरवा में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

आकाश चौबे टेंपो चलाकर परिवार की आजीविका चलाता था और हाल ही में कमाने के लिए छत्तीसगढ़ भी गया था। उसके असमय निधन से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। उसका अंतिम संस्कार धमनी पुल स्थित बाकी नदी के मुक्तिधाम में किया गया, जहां पिता प्रेम चौबे ने मुखाग्नि दी।

इस दुखद मौके पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे लोगों में सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू, सतेंद्र तिवारी, प्रमोद चौबे, मंटू चौबे, मनोज चौबे, संतोष सिंह, अंकित सिंह, सूरज कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू ने दुर्घटना में मृत युवक आकाश चौबे के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आकाश न सिर्फ परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, बल्कि एक मेहनती और सरल स्वभाव का युवक भी था। उसका अचानक इस तरह से चले जाना परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परिवार बेहद गरीब है।  उन्होंने सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि संकट की इस घड़ी में उन्हें कुछ सहारा मिल सके।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश